कोंच। आज दोपहर उपखंड कोंच के कैलिया बिजलीघर के एसएसओ की लापरवाही के कारण एक लाइनमैन करंट खाकर पोल से जमीन पर आ गिराा। बुरी तरह झुलसे लाइनमैन को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में झांसी रेफर किया गया है। एसडीओ के निर्देश पर अवर अभियंता ने एसएसओ के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक कैलिया स्थित 33/11 विद्युत उपकेन्द्र के अंतर्गत ग्राम ब्यौना निवासी लाइनमैन संजीव गुप्ता पुत्र लखनसिंह किसी के प्राइवेट नलकूप पर बिजली सुधारने के लिये सब स्टेशन पर तैनात एसएसओ सुदामा परिहार से शट डाउन लिया था लेकिन एसएसओ ने मौखिक रूप तो शट डाउन दे दिया लेकिन न ही लॉग बुक में दर्ज किया और न ही शट डाउन दिया। चांस की बात कि उस वक्त बिजली सप्लाई बंद थी, लाइनमैन ने शट डाउन समझा और पोल पर चढ गया। इसी बीच सप्लाई अचानक चालू हो गइ्र और लाइनमैन बुरी तरह करंट खाकर पोल से नीचे आ गिरा। बुरी तरह झुलसी स्थिति में उसे सीएचसी कोंच लाया गया जहां से गंभीर हालत में उसे झांसी रेफर कर दिया गया। बताया गया है कि घायल लाइनमैन को अब ग्वालियर ले जाया गया है। इधर, एसडीओ कौशलेन्द्र सिंह के निर्देश पर अवर अभियंता अमित साहू ने एसएसओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है।






Leave a comment