उरई। लगभग एक सप्ताह पहले लापता हुए माधौगढ़ के युवा व्यापारी अंकित गुप्ता को गुजरात के बड़ोदरा शहर में सकुशल बरामद कर लिया गया है। गौरतलब है कि अंकित की माधौगढ़ में किराना और जूता-चप्पल की दुकान है। वह औरैया से माल लेने के लिए गया था। इस बीच लापता हो गया जबकि उसकी मोटर साइकिल यमुना के शेरगढ़ घाट पुल पर लावारिस हालत में पाई गई। गुरुवार को पुलिस द्वारा उसे यहां लाये जाने की संभावना है। उसके लापता होने को लेकर अलग-अलग तरह की चर्चाएं हैं। उसके आने के बाद ही पता चलेगा कि सत्यता क्या है।






Leave a comment