कोंच-उरई । समीपस्थ ग्राम परैथा में बीती रात शादी की एक दावत में कतिपय शराबियों ने पहुंच कर जम कर उत्पात मचाया। उन्हें जब रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने लड़की के चाचा और भाई को खूब गरियाया। मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के ग्राम परैथा में काशीराम अहिरवार की बेटी की शादी की दावत चल रही थी तभी गांव के ही दो लोगों ने वहां पहुंच कर बबाल काटना शुरू कर दिया। लड़की के चाचा और भाई ने जब उन्हें ऐसा करने से रोका तो उन्होंने जम कर गरियाया जिससे वहां अफरा तफरी मच गई। हालांकि बाद में पीडि़त पक्ष ने कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की लेकिन संबंधित चौकी के दरोगा ने ऐसी किसी भी घटना से नाइत्तेफाकी जताई है।

Leave a comment

Recent posts