
उरई । शुक्रवार की सुबह गोविंदम ढाबे के पास हाइवे के मोड पर तेज रफ़्तार ट्रक की टक्कर से लोडरके परखच्चे उड़ गए । लोडर में आटा की ओर से शहर में काम के लिए आ रहे मजदूर सवार थे । भीषण दुर्घटना में 3 मजदूरों की मौके पर ही हो गई । एक और मजदूर ने अस्पताल में दम तोड़ दिया । आधा दर्जन घायलों को उनकी गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल से रेफर कर दिया गया है । हादसे की खबर मिलते ही नगर क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुँच गए । उन्होने फौरन लहूलुहान मजदूरों को जिला अस्पताल पहुँचाने की व्यवस्था की ।

हादसा सुबह लगभग साढ़े 8 बजे हुआ । लोडर में नेशनल हाइवे पर आ रहे थे जबकि दाल लादे ट्रक झांसी की ओर से चला आ रहा था । गोविंदम ढाबे के पास लोडर चालक ने जैसे ही शहर के लिए कट पर अपनी गाड़ी मोड़ी , पूरी रफ़्तार से चला आ रहा ट्रक उससे भिड़ गया । पल भर में लोडर के परखच्चे उड़ गए जबकि ट्रक भी पलट गया । दुर्घटना के बाद घायलों की चीख पुकार से राहगीर हिल गए । इस बीच पुलिस और एंबूलेंस को फोन करके लोगों ने दुर्घटना की जानकारी दी ।

मृतकों में मानवेंद्र यादव (28वर्ष) निवासी सधारा, ओम प्रकाश यादव (30वर्ष), कोमल कोरी (14 वर्ष) सधारा और रवीन्द्र अहिरवार (24 वर्ष) निवासी हैदलपुर के नाम बताये गए हैं । घायलों में विवेक (19वर्ष) सधारा , उसकी बहिन दीक्षा (10वर्ष), कमाल खान (40वर्ष) संदी, श्रीमती सजन(35वर्ष) संदी , वीरू अहिरवार (21वर्ष) निवासी आटा और संजय यादव (42 वर्ष) निवासी भदरेखी शामिल हैं । हालत नाजुक होने के कारण घायलों को मेडिकल कालेज झांसी ले जाया गया है ।






Leave a comment