माधौगढ़-तहसील सभागार में मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत गोरखपुर में मोदी के शुभारंभ से हो गई। जिसके माध्यम से किसानों को उनके लिए निधि के रूप में 2000 रुपये की पहली किस्त बैंक खाता में पहुंच गई। तहसील सभागार में विधायक मूलचंद निरंजन और तहसीलदार कर्मवीर सिंह की मौजूदगी में विरिया,हिम्मतपुरा और जमरेही के 19 किसानों को किसान सम्मान निधि योजना के प्रमाण पत्र प्रदान किये गए।
इस दौरान तहसील सभागार में किसानों बीच टेलीविजन पर मोदी के द्वारा गोरखपुर में योजना के शुभारंभ का सीधा प्रसारण दिखाया गया। जिसमें मोदी ने किसानों के लिए कहा कि छोटे किसान निधि से साल भर में मिलने बाले 6000 रुपये से खेती के लिए खाद,बीज और पानी का इंतजाम कर लेंगे। किसान तमाम झंझावातों से जूझते हुए खेती कर देश के लोगों का पेट भरने का काम करता है। लेकिन उसके एवज में उसे प्रकृति तो कभी उपज का बाजिब मूल्य न मिलने से परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पर अब उसे किसान सम्मान निधि योजना से राहत मिलेगी। विधायक मूलचंद निरंजन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी किसान के लिए सबसे ज्यादा चिंतित हैं,उनकी यह योजना किसानों के लिए संजीवनी प्रदान करने जैसी साबित होगी। इस दौरान महेश सिंह,शत्रुघन सिंह सेंगर,रामलखन औदीच्य,रामू तिवारी सहित मथुरा,छोटेलाल,नीरज,राजीव,रामबाबू,झड़ू,गीता,गनेश, प्रीतम,अजय,कैलाश आदि सम्मान निधि का प्रमाण पत्र लेने बाले किसान मौजूद थे।






Leave a comment