कुठौंद। काले सांड़ ने लोगों का जीना दुश्वार कर रखा था। आए दिन किसी न किसी को चुटहिल करना उसका शौक बन गया था। अभी दो दिन पूर्व भैया दूज के दिन एक किसान को खेत से रेत कर मौत के घाट उतार दिया था।
प्राप्त विवरण के अनुसार मंगलवार को भोर के पहर खेत की रखवाली कर रहे ग्राम धराना निवासी किसान माधव (75 वर्ष) सिंह पुत्र साहब सिंह को खदेड़ लिया था जिससे भागते भागते वह पछाड़ खाकर गिर पड़े तथा उनकी वहीं पर मौत हो गई थी। पागल सांड़ के आतंक से लोगों का घर से निकलना तथा खेतों तक पहुंचना मुश्किल हो गया था। किसानों की तमाम कोशिशों के बावजूद भी पागल सांड़ को नहीं पकड़ा जा सका था। सांड़ के आतंक की सूचना प्रभारी निरीक्षक सुधाकर मिश्र को जैसे ही मिली उन्होंने तत्काल पूरे प्रकरण से उपजिलाधिकारी जालौन को अवगत कराया। जानकारी मिलने के बाद उपजिलाधिकारी जालौन सुनील कुमार शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक सुधाकर मिश्रा, स्थानीय पशु पालन टीम के साथ ग्राम धराना पहुंची और सांड़ की घेराबंदी के प्रयास शुरू कर दिए। किसानों एवं पशुपालन तथा पुलिस टीम के संयुक्त प्रयासों के बाद दोपहर बारह बजे से आपरेशन सांड़ शुरू हुआ जिसे पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा जा सका। बाद में उक्त सांड़ घने जंगल में छोड़ दिया गया जिससे किसानों ने राहत की सांस ली है।






Leave a comment