
उरई। कोरोना के चलते लागू की गई बंदी में कई परिवार भुखमरी के शिकार हो जाते लेकिन ऐसे में लोगों की मानवीय भावनाएं ऊपर आ गई जिसके चलते दर्जनों हाथ इन्हें भोजन पहुंचाने के लिए निकल आये। ऐसा ही एक बड़ा अभियान बंदी के पहले दिन से ही पूर्व विधायक और जनप्रिय नेता विनोद चतुर्वेदी के नेतृत्व में 200 खाने के पैकिट रोजाना वितरण का सामने आया है। उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल तक उनका यह अभियान जारी रहेगा, जब तक के लिए बंदी घोषित की गई है।

संकट के समय लोगों की पुनीत भावनाएं जागृत हो जाती हैं जो संकट को वरदान में ढ़ाल देती हैं। भूखों तक भोजन पहुंचाने की वर्तमान में लगी होड़ इसका नमूना है। ऐसे लोगों को सलाम किया जाना चाहिए। पूर्व विधायक विनोद चतुर्वेदी भी यह बीड़ा उठाने वालों में अग्रणी हैं।
वे प्रतिदिन 150 से 200 लोगों के लिए भोजन तैयार करवा रहे हैं। इसके बाद वास्तव में भुखमरी की कगार पर जा पहुंचे परिवारों को वे अपने समर्थको के माध्यम से फोन पर वार्ता करके चिन्हित करते हैं और उन्हें ताजा भोजन पहुंचाते हैं जिससे गरीबों की भरपूर आशीष उन्हें मिल रही है। सोमवार को विनोद चतुर्वेदी ने जिला अस्पताल में बाहर से आये उन लोगों को भोजन बंटवाया जिन्हें थर्मल स्क्रीनिंग के लिए एकत्र किया गया था। उनके इस अभियान में महेन्द्र दीक्षित, आशीष चतुर्वेदी आशु, लालू शेख, करन श्रीवास, नीलू दुबे कैथेरी, विशाल दीक्षित, दीपक दीक्षित, शिवम दीक्षित, पारस गुप्ता, अभिषेक चैरसिया, लकी दुबे, अभय दीक्षित, विवेक ओमरे, गोपाल दांतरे, राहुल तिवारी और सत्यम सेंगर भी स्वयंसेवा देकर हाथ बंटा रहे हैं।







Leave a comment