
उरई। कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में सहयोग के लिए जिला सहकारी विकास संघ के सभापति ने इक्कीस हजार की चेक जिलाधिकारी को सौंपी।
कोरोना की रोकथाम एवं बचाव हेतु संबंधित सामग्री उपलब्ध कराने हेतु डीसीडीएफ अध्यक्ष शैलेंद्र पांडेय उर्फ डग्गू ने संस्था की ओर से इस्क्कीस हजार रुपए का चेक जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर को सौंपा। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी अदृश्य बीमारी की चपेट में पूरा विश्व है। हम लोगों को इस समय समझदारी से काम लेना चाहिए। इस बीमारी से बचने केलिए सबसे जरूरी है कि लोग अपने अपने घरों में रहें। अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें। सावधानी ही इस वायरस से बचने का एकमात्र उपाय है। पूरे देश में इक्कीस दिनों का लाक डाउन घोषित किया गया है वह लोगों के हित के लिए ही है इसलिए इसका पूर्णतया पालन करें और इस महामारी से निपटने में अपना योगदान दें।






Leave a comment