
जालौन। गुरुवार की रात कोंच पुलिस ने जालौन पुलिस को सूचना दी कि एक पिकअप कोंच की ओर से जालौन की ओर आ रही है जिसमें लगभग आधा सैकड़ा लोग सवार हैं।
सूचना मिलते ही एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला, तहसीलदार बलराम गुप्ता, कोतवाल सुनील कुमार सिंह पिकअप की तलाश में लग गए। मध्य प्रदेश के इंदौर से आई पिकअप में 42 लोग बैठे थे। प्रशासन ने इंदौर से आए सभी लोगों को स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर पहुंचा दिया। रात भर उन्हें वहीं पर रखा गया। शुक्रवार की सुबह डीएम डा. मन्नान अख्तर व एसपी डा.. सतीश कुमार मौके पर आए और उन्होंने आए हुए सभी लोगों से पूछताछ की। उन्होंने डाक्टरों की टीम से सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया। पूछताछ में पता चला कि यह लोग इंदौर में स्वयं का व्यापार करते थे। ग्राम जखा, सारंगपुर, पंडितपुर, जगनेवा, नैनपुरा, दमरास, कालपी, कुरसेड़ा, माधौगढ़ के लोगों को शुक्रवार को उनके बताए गांवों में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में भेजा दिया गया। साथ ही सभी को हिदायत दी गई है कि वह चौदह दिन तक क्वारंटीन सेंटर में ही रहें वरना उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इंदौर से भाग कर आए चार लोगों को पुलिस ने उठाया
माधौगढ़। कोरोना का प्रकोप इस वक्त इंदौर शहर में ज्यादा है। वहां से चार मुस्लिम समुदाय के लोग भागकर अपने गांव मिझौना आ गए। इंदौर में यह लोग कुल्फी का धंधा करते थे। लाक डाउन के बाद यह लोग चुपचाप जैसे ही गांव आए। ग्रामीणों में कानाफूसी शुरू हो गई। हालांकि इस बीच बताया गया कि यह लोग बैंक के सीएससी सेंटर पर भी गए जहां सैकड़ों की तादाद में लोगों की भीड़ थी। सूचना के बाद पुलिस ने इंदौर से आए लोगों को पकड़ लिया और उरई ले गई जिसमें एक की हालत गंभीर होने के बाद उसे झांसी रिफर किया गया जबकि तीन को चौदह दिनों के लिए क्वारंटीन करने को कहा गया।
—
बाहर से लौटे पांच और युवकों को जांच के लिए भिजवाया गया
कदौरा। नगर क्षेत्र में हर रोज की तरह पांच लोगों के बाहर से लौटने की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा सभी को जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। ज्ञातव्य हो कि थाना कदौरा क्षेत्र में शुक्रवार को हर रोज की तरह बाहर से लौट रहे संदिग्ध पांच लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी को जिला अस्पताल भिजवाया गया। मामले में बताया गया कि क्षेत्र नगर में मोहल्ला बम्हौरी निवासी दो युवक जो कि नोएडा से लौटे थे। वहीं दो युवक बरहीं निवासी जो कि इंदौर से लौटे थे व एक युवक बारा निवासी जो इंदौर से लौटा था उनकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को लगते ही सभी को जिला अस्पताल जांच के लिए भिजवाया गया है। वहीं बाहर से आवाजाही करने वाले संदिग्धों की निगरानी को लेकर मुख्यमंत्री के सख्त आदेश पर शुक्रवार को पुलिस द्वारा नगर क्षेत्र में चौकसी और बढ़ा दी गई है जिसमें निरीक्षक जितेंद्र सिंह व उपनिरीक्षक आलोक पाल द्वारा टीम सहित भ्रमण गश्त करते हुए बाहर घूम रहे लोगो से पूछताछ व हिदायत देते हुए लाक डाउन पालन के निर्देश दिए गए। वहीं निरीक्षक जितेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि कोई भी बाहर से लौटकर क्षेत्र में आता है तो तत्काल उसकी सूचना पुलिस य स्वास्थ्य विभाग को दें अन्यथा की स्थिति में छिपने वाले व उसे छिपाने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है।





Leave a comment