आटा। आटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार की सुबह नौ बजे चमारी नाला के पास ट्रैन से कटकर किसान ने खुदकुशी कर ली। जब उसकी मौत की खबर उसके घरवालों को लगी तो हडक़ंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आज नौ बजे रामप्रकाश पुत्र (55 वर्ष) स्व. खचेरे कुशवाहा निवासी चमारी ने अज्ञात कारणों के चलते ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। जब उसके परिजनों को मौत की सूचना मिली तो मौके पर पहुंचे परिजन बार बार बेसुध हो रहे थे रामप्रकाश को तीन लडक़े राजेंद्र, बृजेंद्र और रामू हैं और एक लडक़ी है। इन चारों लोगों का विवाह हो चुका है जिसमें से केवल रामू घर पर रहता है। शेष दोनो लडक़े गांव से बाहर रहकर अपना काम धंधा करते थे। सूचना पर पहुंचे संकट मोचन चौकी इंचार्ज रामप्रकाश यादव ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।






Leave a comment