
कालपी। कालपी नगर में कोरोना पाजीटिव की संख्या सात निकलने के बाद जहां एक ओर इनकी कांटेक्ट हिस्ट्री को खोजने में प्रशासन को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। वहीं ऐसे में एक बार फिर शासन के निर्देश पर कालपी पुलिस प्रशासन द्वारा हजारों लोगों को कालपी यमुना पुल पर रोके जाने से अफरा तफरी देखने को मिली। कालपी पुलिस प्रशासन ने कालपी से लेकर आटा तक नाकेबंदी कर दी।
शासन के निर्देश पर पर विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गैर प्रांत महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश से आ रहे हजारों की संख्या में परदेशियों को कालपी यमुना पुल पर पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडेय के दिशानिर्देश पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मानिक चंद पटेल, क्राइम इंस्पेक्टर मनोज मिश्रा, एसएसआई प्रवीन सिंह, ज्ञानभारती चौकी इंचार्ज गोकुल सिंह व उपनिरीक्षक कमल किशोर द्वारा कालपी के दोनों यमुना पुलों को सील कर दिया गया है। सवारियों के बिना चल रहे वाहन आने जाने दिए जा रहे है। वहीं रेलवे पुल से भी आवागमन बंद है। इसके अलावा जोल्हूपुर मोड़ से ट्रैफिक को हमीरपुर से निकला जा रहा है। वहीं आटा थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह द्वारा चमारी टोल प्लाजा पर सवारियों व वाहनों को रोक दिया गया है। पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडेय ने आटा टोल, जोल्हूपुर मोड़ व कालपी यमुना पुल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तथा कानपुर देहात के प्रशासन से बातचीत की। उधर शासन के निर्देश पर रोके गए परदेशियों का हुजूम कालपी से लेकर जोल्हूपुर मोड़ के आगे तक देखने को मिला। कालपी नगर मौजूदा स्थिति में हाट स्पाट घोषित हो चुका है। एेसे में हाइवे पर घूम रहे परदेशियों ने प्रशासन व नगर की जनता की मुसीबत बढ़ा दी है।
जांच के लिए आधा सैकड़ा से अधिक सैंपुल भेजे गए
जिला मुख्यालय उरई के बल्लभ नगर में कोरोना पाजीटिव निकले व्यक्ति की कांटेक्ट हिस्ट्री खंगालने पर कालपी में सात व कदौरा में एक कोरोना पाजीटिव निकलने से हडक़ंप मच गया है। सूत्रों की मानें तो कालपी में एक ही परिवार के निकले सात कोरोना पाजििटव लोगों के संपर्क में आए करीब ढाई दर्जन से अधिक लोगों को सैंपुलिंग के लिए उरई भेजा गया जिसमें दो परिवार जांच से बचना चाह रहे थे लेकिन तहसील प्रशासन ने उन्हें उरई भेज दिया। कोरोना पाजीटिव व्यक्ति किराने की दुकान नगर के एक प्रमुख धर्मस्थल के समीप किए था। प्रशासन अब उस क्षेत्र के लोगों को ट्रैश करने में जुटा है। इसके अलावा प्रशासन ने कदौरा कस्बे से करीब तीन दर्जन लोगों को सैंपुलिंग के लिए उरई भेजा है। कालपी और कदौरा से करीब 66 लोगों के सैंपुल जांच के लिए भेजे गए हैं।
–
कहीं प्रशासन ने लगाई बेरीकेटिंग तो कहीं लोगों ने गलियों को आवागमन के लिए किया बंद
कालपी नगर में एक ही परिवार के सात लोग कोरोना पाजीटिव निकलने के बाद उपजिलाधिकारी कालपी कौशल कुमार ने जिलाधिकारी के आदेश के बाद कालपी नगर को हाट स्पाट घोषित करने के बाद शहर के आधे हिस्से यमुना पुल, दुर्गा मंदिर, एमएसवी गली, मुन्ना फुलपावर, जुलैहटी, आनंदी देवी, गुलियाना, खानकाह के सामने फूला देवी व उदनपुर निकासा को बैरीकेटिंग से सील करवा दिया जबकि आनंदी देवी मंदिर के समीप वाली गलियों को स्थानीय जागरूक लोगों ने आवागमन के लिए बंद कर दिया। पूरे शहर में अजीबोगरीब खामोशी देखने को मिली। वहीं उपजिलाधिकारी कौशल कुमार व पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडेय द्वारा रोक के बाबजूद सब्जियों की दुकान लगाए लोगों तथा सब्जी खरीद रहे लोगों को खदेड़ा गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि आवश्यक आपूर्ति आपके घरों तक उचित सरकारी रेटों के मुताबिक पहुंचाई जाएगी तथा बिना पंजीकृत लोगों से कतई खाने पीने आदि की सामग्री न खरीदने की अपील की।






Leave a comment