
जालौन। वैश्विक महामारी के दौरान लोगों को कोरोना से बचाने तथा उन्हें जागरूक करने में लगे कोरोना फाइटरों व आम लोगों के लिए उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के सदस्यों ने अपने हाथों से मास्क बनाकर वितरित किए।
कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनना अनिवार्य बनाए जाने व न पहने पर अर्थदंड लगाने के सरकार के फैसले के बाद उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के कैडरों ने अपने हाथों से कपड़े के मास्क बनाकर लोगों को पहनाएं। जिला संगठन कमिश्नर गाइड व्यंजना सिंह के नेतृत्व में तहसीलदार कार्यालय में उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला, तहसीलदार बलराम गुप्ता व तहसील कर्मचारियों के साथ पुलिस व आम लोगों, ठिलिया वालों, फल व सब्जी विक्रेताओं को मास्क वितरित किए। बच्चों ने स्वनिर्मित सौ मास्कों का वितरण किया तथा आगे भी वितरण जारी रहेगा जिसमें रोवर हिमांशु, विशेष सहयोगी पुष्पा, संतोष कुमारी एवं रेंजर शिखा गौतम आदि ने सहयोग किया।






Leave a comment