
गर्मी को देखते हुए पूर्व नियम के मुताबिक सुबह आठ से दो बजे तक खुलेगा बाजार
कालपी। कालपी व्यापार मंडल द्वारा की जा रही लगातार मांग को देखते हुए उपजिलाधिकारी कालपी ने सोमवार से बाजार खुलने के समय में परिवर्तन करते हुए कहा कि अब बाजार पूर्व में लागू नियमों के मुताबिक सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक ही खुलेगा।
जिला प्रशासन द्वारा कालपी नगर में बीते पंद्रह दिन पूर्व कोरोना पाजीटिव के सात मरीज एक साथ निकलने के बाद नगर को हाट स्पाट घोषित करते हुए पूरे नगर की दुकानें बंद कर दी गई थी तथा करीब ग्यारह दिन बाजार पूर्ण रूप से बंद रहने के बाद कोरोना मरीज ठीक होने के साथ व्यापारियों की मीटिंग के बाद बाजार सुबह दस बजे से पांच बजे तक वन साइडेड बाजार खोलने की सहमति बनी थी लेकिन आग उगलती बुंदेलखंड की दोपहर जिसमें सूर्य देव अपना प्रकोप पैंतालीस डिग्री तक दिखा देते हैं और गलियों में रात्रि की तरह सन्नाटा पसर जाता है। एेसे में कोरोना वायरस से बचाव हेतु वन साइड बजार खुलने की प्रणाली लागू होने से व्यापारी वर्ग सहमत था। वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष मुन्ना चौधरी, जय खत्री, सुनील पटवा, राकेश पुरवार, प्रदीप गांधी, अमित पुरवार ने बाजार खुलने के समय के संबंध में कहा था। आज पुन: व्यारियों ने उपजिलाधिकारी कौशल कुमार के समक्ष समय परिवर्तन की बात कही जिस पर उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने बाजार खुलने के समय में परिवर्तन करते हुए सोमवार से पूर्व निर्धारित नियमों के मुताबिक वन साइडेड बाजार सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक खुलने के लिए निर्धारित किया गया। सोमवार से नए समय से ही बजार खुलेगा बाकी सभी नियम पूर्ववत रहेंगे।






Leave a comment