
जालौन। एसडीएम व सीआे ने नगर की सडक़ों पर पैदल गश्त कर लाक डाउन का पालन कराया। साथ ही लोगों को सुरक्षा का अहसास भी कराया।
एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला के नेतृत्व में सीआे सुबोध गौतम, कोतवाल रमेश चंद्र मिश्रा, एसएसआई आनंद कुमार, चौकी इंचार्ज संजीव कुमार दीक्षित सहित कोतवाली में तैनात पुलिस फोर्स शनिवार की शाम सडक़ पर उतरे। सडक़ पर उतरी पूरी पुलिस फोर्स को देखकर एक बार तो लोगों में हडक़ंप मच गया। बाद में जब पता चला कि पुलिस फोर्स उनकी सुरक्षा के लिए सडक़ों पर उतरी है जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। एसडीएम ने लोगों से अपील की कि 31 मई तक लाक डाउन बढ़ाया गया है इसलिए सभी लो अपने अपने घरों में ही रहें। अतिआवश्यक कार्य होने पर ही बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि जो लोग बाहर से आए हैं और होम क्वारंटीन किए गए हैं। वह क्वारंटीन के नियमों का सख्ती से पालन करें अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा सीआे ने अपराधिक प्रवृति के लोगों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि लाक डाउन के नियमों का पालन करें। यदि शांतिभंग की कोशिश करते हुए पाए जाते हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।






Leave a comment