
उरई। बीते दो माह से जनता की सुरक्षा के साथ साथ जनसेवा में लगे पुलिस कर्मियों को आज सदर विधायक ने मिठाई और मास्क व सेनेटाइजर बांटा और उनके कोरोना काल में किए गए सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।
आज कोतवाली उरई में सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने सौ पुलिस कर्मियों को अपने हाथों से मिठाई, सेनेटाइजर, साफी और मास्क वितरित किए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बीते दो माह से पुलिस कर्मियों का कोरोना काल मे जो योगदान रहा वो अविस्मरणीय है। कभी लाठी लेकर अपराधियों को दौड़ाने वाली पुलिस आज लोगों के लिए खाना, राशन, दवाई आदि सामान लेकर दौड़ रही है। पुलिस ने लोगों से शांतिपूर्वक लाक डाउन का पालन कराया। विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कहा कि पुलिस, डाक्टर्स और सफाई कर्मियों ने जिस तरीके से जनसेवा की उसको कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस मौक पर कोतवाल शिवगोपाल वर्मा, योगेश पाठक, शाबिर अली, योगेंद्र कुमार शर्मा आदि चौकी इंचार्ज मौजूद रहे।






Leave a comment