
हाजी अजमत अली को कालपी नगर अध्यक्ष बनाए जाने पर समर्थकों में खुशी
कालपी। समाजवादी पार्टी कालपी नगर अध्यक्ष की कमान जिलाध्यक्ष नवाब सिंह यादव के द्वारा हाजी अजमत अली को सौंपे जाने के बाद उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करना और संगठन से लोगों को जोडऩा उनका पहला लक्ष्य है।
समाजवादी पार्टी के प्रांतीय नेतृत्व की हरी झंडी मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष नवाब सिंह यादव द्वारा कालपी नगर अध्यक्ष के रूप में हाजी अजमत अली के नाम की घोषणा की गई जिससे उनके समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिला। 13 जून को जैसे ही उनके नाम की घोषणा हुई उनके समर्थकों ने लाक डाउन का पालन करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। इस दौरान नवनियुक्त नगर अध्यक्ष हाजी अजमत अली ने जनसंदेश टाइम्स से एक मुलाकात में कहा कि पार्टी के जिला नेत्तृत्व व शीर्ष नेत्तृत्व ने जिस विश्वास के साथ उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है वह उस पर खरा उतरने का काम करेंगे। साथ ही संगठन को मजबूत करना व संगठन से लोगों को जोडऩा उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि आने वाला कल समाजवादी पार्टी का है इसमें कोई संशय नहीं है। मौजूदा योगी सरकार से प्रदेश की जनता तीन वर्ष में ऊब चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है लेकिन अब कालपी नगर में ऐसा नहीं होने देंगे तथा सरकार की दमनकारी नीतियों का मुंह तोड़ जवाब देंगे। कार्यकर्ताओं के मान सम्मान में आच नहीं आने देंगे। वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष हाजी अजमत अली की ताजपोशी को लेकर सपा कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष सहित पार्टी नेतृत्व को सोशल मीडिया के माध्यम से कठघरे में खड़ा कर रहे हैं।
इनसेट–
छोटू टाइगर को सपा में कोंच नगर की कमान मिलने से कार्यकर्ताओं में खुशी
फोटो परिचय–नगर अध्यक्ष कोंच।15उरई6।
कोंच। सपा जिलाध्यक्ष नवाब सिंह यादव द्वारा युवा नेता छोटू टाइगर को समाजवादी पार्टी के कोंच नगर अध्यक्ष पद पर नामित किया गया है जिससे नगर में सपाइयों में खुशी की लहर है। छोटू टाइगर ने वर्ष 2007 में पार्टी में काम करना शुरू किया। उन्हें पहली बार लोहिया वाहनी का नगर अध्यक्ष बनाया गया था। इसके बाद युवजन सभा जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ यादव द्वारा कोंच नगर का अध्यक्ष युवजन सभा की जिम्मेदारी दी गई थी। उन्होंने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उसे पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ सभी के सलाह मशविरा लेकर निभाएंगे। छोटू को नगर अध्यक्ष पद मिलने को नगर में कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।






Leave a comment