
उरई : | अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर शनिवार को प्रदेश में सहकारी समितियों में पौधरोपण कर पर्यावरण का संदेश सहकार भारती ने दिया | इसके तहत जलवायु परिवर्तन थीम को ध्यान में रखकर सभी जिलों में किसानों को जागरूक किया गया | इसी क्रम में सहकार भारती उत्तर प्रदेश के महामंत्री डॉ प्रवीण सिंह जादौन ने कृषक सहकारी समिति कुसमिलिया परिसर में फलदार पौधों का रोपण किया |
उन्होंने कहा कि जुलाई के प्रथम शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस मनाया जाता है | इस बार सहकार भारती प्रदेश भर में पर्यावरण संरक्षण के कार्यक्रम आयोजित करेगी। इसके तहत संगठन व सहकारी समितियों के द्वारा व्यापक स्तर पर पौधरोपण किया जाएगा, साथ ही सहकारी बंधु अधिकाधिक पौधे लगाने, वनों के संरक्षण व नदी-तालाबों को बचाने का संदेश देंगे।
प्रदेश महामंत्री डॉ. प्रवीण सिंह जादौन ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता संघ द्वारा हर वर्ष जुलाई माह के पहले शनिवार को विश्व सहकारिता दिवस मनाया जाता है, जो अबकी 4 जुलाई को है। प्रत्येक वर्ष इसका अलग विषय होता है, अंतरराष्ट्रीय सहकारिता संघ (आई.सी.ए.) के वर्तमान अध्यक्ष एरियल गुआर्को की घोषणानुसार इस बार की थीम ‘जलवायु परिवर्तन’ है। इसके दृष्टिगत सहकार भारती के तत्वावधान में पूरे प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर पर्यावरण संरक्षण व संवर्द्धन से संबंधित कार्यक्रम किये गए और समाज को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया |
जिला अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राजावत ने बताया कि वर्ष 1922 में आई.सी.ए. की कार्यकारिणी बैठक में जुलाई के प्रथम शनिवार को विश्व सहकारिता दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। आई.सी.ए. के तत्कालीन अध्यक्ष जी.जे.डी.सी. गोडर्ट ने सहकारी आंदोलनों के विकास में बाधक कारणों की तरफ ध्यान आकृष्ट कर प्रस्ताव रखा कि प्रत्येक देश में प्रचार-प्रसार दिवस या संध्या समारोह आयोजित कर विश्व को सहकारिता आंदोलन की उपलब्धियाँ बतायी जायें। तभी से हर वर्ष विश्व सहकारिता दिवस मनाया जा रहा है। वर्ष 1923 में जुलाई माह के प्रथम शनिवार को मनाये गये | पहले विश्व सहकारिता दिवस पर सहकारिता को सर्वमान्य पहचान देने का उद्देश्य रखा गया था।कार्यक्रम में सहकार भारती के जिला संगठन प्रमुख सिया शरण व्यास जिला उपाध्यक्ष राहुल समाधियां शयम करन प्रजापति सतेंद्र भदौरिया जिला महामंत्री कुंदन सिंह सहकारी समिति की सचिव श्रीमती संगीता यादव आंकिक रामकुमार राजपूत। बुंदेलखंड महापरिषद के उपाध्यक्ष ब्रजेश तिवारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।






Leave a comment