कदौरा। ग्रामीणांचल में विवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई थी जिसमें मायके पक्ष ने विवाहिता की हत्या का आरोप लगाया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को जेल भेज दिया। वहीं कार्रवाई से असंतुष्ट मायके पक्ष द्वारा मामला हत्या में दर्ज करने की मांग की गई।
ज्ञातव्य हो कि थाना कदौरा क्षेत्र के ग्राम समसी में गत 6 जुलाई की शाम विवाहिता सुशीला (30 वर्ष) की संदिग्ध मौत हो गई थी जिसको लेकर मृतका के मायके वालों ने उसकी गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना देकर शव का पोस्टमार्टम करवाया था। अगले दिन पुलिस द्वारा महिला के पति के खिलाफ धारा 304 के तहत मामला पंजीकृत किया गया। बुधवार को मृतका के मायके पक्ष से भाई जयकरन पुत्र दिबिया द्वारा कहा गया कि मामले में हत्या का मामला दर्ज किया जाए जिसमें अन्य ससुरालीजन भी दोषी हैं। वहीं मामले में पुलिस द्वारा कहा गया कि पति पत्नी के विवाद के चलते महिला की मौत हुई है। वहीं आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।






Leave a comment