उरई |  कोविड 19 एल 1 हॉस्पिटल जमुना पैलेस से सोमवार को  05 कोरोना मरीजो को डिस्चार्ज किया गया।
  आपको बता दें कि जमुना पैलेस में  कोविड 19 एल 1 हॉस्पिटल बनाया गया  है |अस्पताल के  प्रभारी डॉ0 कौशल किशोर सिंह ने बताया कि मंगलवार को  यहां उपचारित  05  मरीजो ने कोरोना को मात दे दी है जिन्हें गर्मजोशी के माहौल में   डिस्चार्ज किया  गया।
डॉ0 कौशल किशोर ने ठीक हुए मरीजो को घर में सात दिनों तक होम क्वाराटाइन रहने व  सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कहकर डिस्चार्ज किया।, कोरोना पर विजय पाने वाले इन 05 लोगो के चेहरे पर खुशी दिख रही थी | .सभी को स्वस्थ होने का सर्टिफिकेट देते हुए फूल माला पहना कर  उनके घर रवाना किया गया |  इस मौके पर डॉ0 मनीष राजपूत,डॉ0 नीलम चित्तोरिया,सीएचओ शिवानी, अकरम खान, आराध्ना,पूजा,आकांक्षा व शालिनी  मौजूद रही।

Leave a comment

Recent posts