उरई। नगर कोतवाली अंतर्गत मकान निर्माण कार्य में मजदूरी कर रहा युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। आनन फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
झारखंड के जनपद धनवान क्षेत्र के इमामबाड़ा के पास जियलगोरा निवासी नाजिर अंसारी (20 वर्ष) पुत्र नईम अंसारी अपने फूफा मुहम्मद अनीस पुत्र मुहम्मद शफी निवासी मोहल्ला चुर्खीवाल जालौन के यहां रहकर मेहनत मजदूरी करता था। शनिवार को वह उरई के रामकुंड स्थित एक मकान के निर्माण में मजदूरी कर रहा था। बताते हैं कि वह मकान की छत पर खड़ा होकर फोन पर बात करने लगा तभी वहां से निकली हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। आनन फानन में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave a comment

Recent posts