मनाने के बाद प्रधान ने थाने पहुंचकर दी पुलिस को सूचना
कदौरा। कदौरा क्षेत्र ग्रामीणांचल में बाहर से आए प्रवासियों की सैंपलिंग को लेकर गांव पहुंची स्वास्थ्य टीम से कुछ परिवारों ने जांच के लिए मना किया गया एवं कहने पर कुछ लोगों ने अभद्रता कर टीम को वापस लौटा दिया जिससे प्रधान द्वारा पुलिस को सूचना दी गई जिससे ग्रामीणों को पुलिस द्वारा चेतावनी दी गई।
थाना कदौरा क्षेत्र के ग्राम परौसा में सूरत अहमदाबाद आदि जगहों से आए लोगों की सूचना पर मंगलवार को जनपद से कदौरा स्टाफ को लेकर कोरोना सैंपलिंग के लिए टीम गांव पहुंची तो कुछ लोगों द्वारा सैंपुल दे दिया गया। वहीं अन्य कुछ लोगों में रामप्रसाद व रामप्रकाश जिनके परिजन बाहर से लौटे हैं जिनकी उक्त लोगों ने जांच करवाने से मना कर दिया एवं जब टीम द्वारा सुरक्षा बतौर जांच के लिए कहा गया तो उक्त लोग अभद्रता पर आमादा हो गए जिससे टीम को वापस लौटना पड़ा। वहीं ग्राम प्रधान शैलेंद्र सिंह द्वारा जांच न कराकर अभद्रता करने वालों के खिलाफ पुलिस को सूचना दी गई। वहीं मामले में चिकित्साधीक्षक डा. अशोक चक को भी सूचना दी गई। वहीं निरीक्षक जितेंद्र सिंह द्वारा निर्देश दिए गए कि उक्त लोग अपनी जांच करा लें अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी। वहीं आपत्ति लगाने वाले ग्रामीणों द्वारा कहा गया कि वह अपने परिजनों की जांच नहीं कराएंगे। उनका इलाज होकर आया है व उनके ब्लड भी कम है एवं जांच कराने से ब्लड कम हो जाएगा जिस पर स्वास्थ्य टीम द्वारा समझाया गया कि एेसा कुछ नहीं होता है।






Leave a comment