सडक़ पर बैठी तीन गायों समेत एक भैंस की मौत
कालपी। कालपी कोतवाली क्षेत्र के जोल्हूपुर मोड़ पर भैंस लादकर जा रहे ट्रक के अनियंत्रित होने के चलते तीन गायों व एक भैंस की मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को हटवाकर यातायात शुरू करवाया तथा मृत जानवरों का पोस्टमार्टम कर दफनाया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक कालपी कोतवाली क्षेत्र के ज्ञानभारती चौकी सीमा क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार की सुबह जोल्हूपुर मोड़ चौराहे पर करीब सात बजे ट्रक नंबर यूपी 91 एटी 2949 खलीलाबाद जिला संत कबीर नगर से चौदह भैंसें लेकर भोपाल जा रहा था जोल्हूपुर मोड़ पर ट्रक ने अनियंत्रित होकर सडक़ पर बैठी गायों को रौंदते हुए कदौरा की ओर से पत्थर लादकर राजस्थान जा रहे ट्राला नंबर आरजे 42 जीए 0621 में टक्कर मार दी जिससे तीन गायों व एक भैंस की मौत हो गई। घटना की जानकारी जैसे ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह व ज्ञानभारती चौकी इंचार्ज रविशंकर मिश्रा को लगी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से ट्रक व ट्राला को हटवाया तथा यातायात बहाल कराया। पशु चिकित्साधिकारी द्वारा पोस्टमार्टम के बाद सभी जानवरों को दफनाया गया। ज्ञानभारती चौकी इंचार्ज रविशंकर मिश्रा ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक ट्रक छोडक़र भाग गया है जो भी वैधानिक कार्रवाई उचित होगी वह की जाएगी।






Leave a comment