
कालपी। कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय नेतृत्व द्वारा नगर के वरिष्ठ युवा कांग्रेसी नेता डा. रामकुमार ओमरे को जिला उपाध्यक्ष का दायित्व दिए जाने पर उनके समर्थकों ने मुन्ना फुलपावर चौराहे पर फूलमालाओं व गोले दागकर स्वागत किया।
कालपी नगर की कांग्रेस पार्टी में अपनी ऊर्जा की बदौलत नगर में मजबूत संगठन खड़ा करने वाले पूर्व नगर अध्यक्ष डा. रामकुमार ओमरे पिछले कुछ वर्षों से राजनीति से दूर दिख रहे थे लेकिन जिला नेतृत्व व प्रदेश नेतृत्व को इस ऊर्जावान नेता की कहीं न कहीं कमी खल रही थी। पार्टी के प्रांतीय नेतृत्व द्वारा डा. रामकुमार ओमरे को जिला उपाध्यक्ष की कमान देने के बाद जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा ने उनका स्वागत किया। इस दौरान डा. रामकुमार ओमरे जैसे ही जिला उपाध्यक्ष बनने के बाद कालपी पहुंचे तो उनके समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कांग्रेस के नारों से बुलंद किया। इस दौरान डा. रामकुमार ओमरे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को बचपन से अपने खून पसीने से सींचा है। पार्टी ने जो दायित्व सौंपा है उसे पूरी ईमानदारी के साथ संगठन को मजबूत करकर पूरा करेंगे। इस दौरान सगीर खान, तसलीम खान, गफ्फार खान, चंदा खान, मुस्ताक अंसारी, अजीमुल्ला अंसारी, शैलेंद्र पुरवार, विनीत गुप्ता, लल्ला ओमरे, आमीर हसन अंसारी, अनीस खान, रहीस अहमद, रईस अली, आसिफ अली, मोनू विश्वकर्मा, रमजान उर्फ अल्लू खान आदि मौजूद थे।






Leave a comment