
माधौगढ़। कोतवाली पुलिस ने सुबह दस बजे सिहारी बस स्टैंड से एक युवक को बारह बोर के तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया।
इंस्पेक्टर बीएल यादव के निर्देशन में एसआई योगेंद्र सिंह ने सिहारी बस स्टैंड से मौसम पुत्र राजकुमार निवासी मालवीय नगर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से बारह बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस मिले हैं। पकड़े गए युवक के खिलाफ चोरी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज है। बताया गया कि वह कई जगह चोरी के मामलों में वांछित है जिसका रिकार्ड अन्य थानों से निकलवाया जा रहा है। फिलहाल कोतवाल बीएल यादव ने कहा कि क्षेत्र में चोर और बदमाशों के लिए कोई ठिकाना नहीं है।






Leave a comment