उरई। नगदी सहित कीमती मोबाइल की ब्लाइंड चोरी का पर्दाफाश करके गोहन पुलिस ने जिले की पुलिस की उपलब्धियों के कैनवास पर अपनी चमकदार सफलता का एक नग जोड़ दिया है।
बताया गया है कि 18 अगस्त को जमरेही सानी निवासी सुभाष चंद्र ने अपना कीमती मोबाइल और 6200 रुपये नगद उभाड़ लिये जाने का मुकदमा गोहन थाने में दर्ज कराया था। थानाध्यक्ष गोहन ने गंभीरता से इस चोरी का पता लगाने के लिए सुरागरशी की जिसका सुफल शीघ्र ही सामने आ गया। पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार ने बताया कि इस सिलसिले में 18 वर्षीय युवक प्रवेश उर्फ मधु निवासी ग्राम कासिमपुर को पुलिस पूंछतांछ के लिए उठा लाई। पुलिस की सख्ती के चलते मधु ने कथित तौर पर चोरी कबूल कर ली। उसकी निशानदेही पर चोरी का मोबाइल और कुछ नगदी पुलिस ने बरामद कर ली है और मधु को कानूनी औपचारिकता पूरी कर जेल में दाखिल करा दिया।







Leave a comment