उरई 13 अक्टूबर | बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के वरिष्ठ नेता लालाराम अहिरवार को बुंदेलखंड प्रभारी नियुक्त किए जाने की घोषणा ने पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दौड़ा दी। सोमवार को उरई के जिला बसपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने उनका फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया और मिठाइयां बांटकर खुशी मनाई। कार्यालय में “बसपा जिंदाबाद” और “बहन मायावती जिंदाबाद” के नारों से माहौल गूंज उठा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि लालाराम अहिरवार के नेतृत्व में बुंदेलखंड में पार्टी को नई ताकत मिलेगी और संगठन गांव-गांव तक पहुंचेगा। जिला पंचायत सदस्य मनोज याज्ञिक ने अहिरवार को एक जमीनी और संघर्षशील नेता बताते हुए कहा, “उनके नेतृत्व में बसपा आने वाले चुनावों में और मजबूत होगी। हम बहन मायावती के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए कटिबद्ध हैं।”इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ब्रजेश जाटव, मानवेन्द्र पटेल, सुरेश चंद्र गौतम, उदय चौधरी बिलाया, शैलेंद्र शिरोमणि, वीरपाल उर्फ बबलू, अल्ताफ खान, उदयबीर दोहरे, संजय गौतम, महेंद्र सोमई, आदेश भंते, राजेश जाटव, धीरेन्द्र चौधरी, डॉ. देवेंद्र कुमार रामसनेही, शेर सिंह, सौरभ चौधरी, आनंद परिहार, विनय गौतम, सरदार दोहरे और शैलेन्द्र दमरास सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।







Leave a comment