परिषद अध्यक्ष महेन्द्र कुमार तिवारी ने दी हार्दिक बधाई, शीघ्र होगा भव्य सम्मान
लखनऊ। बुंदेलखंड सांस्कृतिक एवं सामाजिक सहयोग परिषद के अध्यक्ष तथा उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता महेन्द्र कुमार तिवारी ने ख्यात साहित्यकार एवं चिंतक डॉ. पवन पुत्र बादल को उनकी नई उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
श्री तिवारी ने अपने वक्तव्य में कहा, “डॉ. पवन पुत्र बादल जी को हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं। आप केवल बुंदेलखंड ही नहीं, अपितु समूचे उत्तर प्रदेश एवं देश का नाम ऊंचा कर रहे हैं। आपकी यह उपलब्धि हम सभी बुंदेलखंडवासियों के लिए गर्व का विषय है। बुंदेलखंड सांस्कृतिक एवं सामाजिक सहयोग परिषद आपका हार्दिक अभिनंदन करती है और आप पर गर्व का अनुभव करती है। मैं व्यक्तिगत रूप से अपने परिवार सहित अत्यंत प्रसन्न हूं। ईश्वर आपको सदैव सभी सुख-सौभाग्य प्रदान करें तथा आपको सर्वोच्च शिखर पर स्थापित रखें। परिषद शीघ्र ही आपको इस उपलब्धि के लिए भव्य सम्मान प्रदान करेगी।”
उन्होंने आगे कहा कि डॉ. बादल की साहित्य-साधना और चिंतन बुंदेलखंड की सांस्कृतिक धरोहर को न केवल संरक्षित कर रही है, बल्कि उसे राष्ट्रीय पटल पर नई ऊंचाइयों तक ले जा रही है। परिषद उनके मार्गदर्शन में बुंदेलखंड की कला, संस्कृति एवं साहित्य के संवर्धन के लिए कटिबद्ध है।







Leave a comment