जिलाधिकारी की अध्यक्षता में भव्य रूप से मनाया गया पेंशनर दिवस, पेंशनरों को बताया जनपद की धरोहर, समस्याओं का त्वरित निस्तारण

उरई (जालौन), 17 दिसंबर। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर में पेंशनर दिवस का भव्य एवं गरिमामय आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पेंशनरों की समस्याओं को गंभीरता से सुनना तथा उनका त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करना रहा।इस अवसर पर विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त पेंशनरों ने अपनी-अपनी समस्याएं प्रस्तुत कीं, जिन पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के सख्त निर्देश दिए। कार्यक्रम में शिक्षक पेंशन यूनियन, राज्य कर्मचारी पेंशनर्स यूनियन, पुलिस पेंशनर्स यूनियन, वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति सहित जनपद की सभी पेंशनर्स यूनियनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और पेंशनरों से जुड़ी समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराया।जिलाधिकारी ने सभी प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि पेंशनरों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर किया जाए तथा किसी भी स्थिति में अनावश्यक विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि पेंशनरों से संबंधित मामलों का निस्तारण संवेदनशीलता, सम्मान और समयबद्ध तरीके से हो, ताकि सेवानिवृत्त कार्मिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।जिलाधिकारी ने 95 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ पेंशनरों को शॉल ओढ़ाकर एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया। पेंशनरों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी जनपद की धरोहर हैं। आपके अनुभव और मार्गदर्शन से प्रशासन को निरंतर दिशा मिलती है। आप स्वस्थ रहें और आगे भी हमारा मार्गदर्शन करते रहें। उपस्थित पेंशनरों में कार्यक्रम को लेकर विशेष उत्साह एवं भावनात्मक जुड़ाव देखने को मिला।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के.के. सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) संजय कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट उरई राजेश कुमार वर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा व्याडयाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.के. भिटौरिया, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित जनपद के सभी आहरण-वितरण अधिकारी, कार्यालयाध्यक्ष एवं कोषागार कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a comment

Recent posts