उरई (जालौन)। नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में लोकतंत्र सेनानियों एवं उनके उत्तराधिकारियों (यथास्थिति पत्नी अथवा पति) जिनकी आयु 70 वर्ष या उससे अधिक हो चुकी है, के लिए स्वास्थ्य कार्ड/गोल्डन कार्ड बनाए जाने हेतु विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है।यह विशेष कैंप जिला महिला चिकित्सालय एवं जिला पुरुष चिकित्सालय, उरई में 18 दिसम्बर 2025 से 25 दिसम्बर 2025 तक (रविवार को छोड़कर) प्रतिदिन प्रातः 10:00 बजे से अपरान्ह 4:00 बजे तक संचालित होगा।नगर मजिस्ट्रेट ने जनपद के सभी पात्र लोकतंत्र सेनानियों एवं उनके उत्तराधिकारियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि एवं समय पर विशेष कैंप में उपस्थित होकर स्वास्थ्य कार्ड/गोल्डन कार्ड अवश्य बनवाएं। इससे उन्हें शासन द्वारा प्रदत्त स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ आसानी से प्राप्त हो सकेगा।

Leave a comment

Recent posts