जालौन।
शहर में जुए की गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से चौकी पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए हार-जीत की बाजी लगा रहे पांच जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से कुल 8,050 रुपये नकद, मोबाइल फोन तथा ताश के पत्ते बरामद किए हैं।
चौकी प्रभारी मनीष तिवारी को सूचना प्राप्त हुई थी कि मुहल्ला कटरा स्थित एक मस्जिद के पीछे कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने तत्काल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और जुआ खेलते हुए आरोपियों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में हिरदेशाह निवासी सानू और रफीक, तोपखाना निवासी सोएब और नितिन, तथा कटरा निवासी इनायत शामिल हैं। तलाशी के दौरान जुआ खेलने में प्रयुक्त ताश के पत्ते, मालफड़ के 5,850 रुपये तथा आरोपियों की अलग-अलग जेबों से 2,200 रुपये नकद बरामद किए गए।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। चौकी पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में जुआ और अन्य अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।






Leave a comment