उरई। जालौन जोन के अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट की तारीखों की घोषणा के साथ डीसीए जालौन ने अपनी चौदह सदस्यीय टीम की भी घोषणा कर दी है। इस प्रतियोगिता में इटावा की दो और औरैया की एक टीम हिस्सा लेगी।
डीसीए के सचिव विकास कुमार के अनुसार 4 फरवरी से अंडर-16 टूर्नामेंट कोंच रोड स्थित जमुनादेवी ग्राउंड में शुरू हो रहा जो 9 फरवरी तक चलेगा। टूर्नामेंट लीग आधार पर होगा जिसमें इटावा की दो और जालौन, औरैया की एक एक टीम खेलेगी। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में नीरज पाठक को संयोजक का दायित्व सौंपा गया है। सभी मैच लैदर बाल से सुबह दस बजे से शुरू होंगे। उधर टूर्नामेंट की तारीखों का एलान होते ही जमुना देवी ग्राउंड पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। टफ विकेट को सपाट बनाने के साथ पूरे मैदान को समतल किया जा रहा है। इस कार्य में खिलाडिय़ों का भी सहयोग लिया गया है। टूर्नामेंट के लिए घोषित की गई टीम में असित पिपरैया (कप्तान), अक्षय प्रताप सिंह, साहिल, अभय गौतम, आयुष, राजदीप, कुलदीप राजपूत, अंशु पाल,अविरल, सागर प्रजापति, कमल कुमार, आकाश राजपूत, अनुज कुशवाहा, प्रिंस कुमार शामिल हैं । स्टैंड बाई में वेदांत पांडेय, गौरव यादव और विष्णुकांत राय को रखा गया है।
प्रदर्शन के बाद बनेगी जोन की टीम
लीग टूर्नामेंट कर सभी मैच तीस तीस ओवरों के होंगे। जाहिर है कि इससे जूनियर क्रिकेटरों के दमखम के साथ उनकी खेल प्रतिभा भी स्पष्ट होगी। इस टूर्नामेंट में खेल के आधार पर चयन समिति जोन की टीम का चयन करेगी जिसे प्रदेश स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा। अंडर-19 की प्रतियोगिता इटावा और अंडर-16 की प्रतियोगिता औरैया में होगी।