• October 18, 2022

25 राज्यों में भाजपा ने एक ब्राह्मण मुख्यमंत्री नहीं बनाया, प्रदीप दीक्षित के आवास पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अभिषेक मिश्रा का हमला

25 राज्यों में भाजपा ने एक ब्राह्मण मुख्यमंत्री नहीं बनाया, प्रदीप दीक्षित के आवास पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अभिषेक मिश्रा का हमला

उरई। सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे और भगवान परशुराम चेतना समिति के संस्थापक अभिषेक मिश्रा ने मंगलवार को जिले में तूफानी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सपा के प्रांतीय नेता प्रदीप दीक्षित के झांसी रोड रामनगर स्थित आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा ब्राह्मणों को वरीयता दी है जबकि भाजपा शासन में चुन-चुनकर ब्राह्मणों को निशाना बनाया जा रहा है।
2022 के विधान सभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अभी से चैसर बिछानी शुरू कर दी है। इसी के तहत आज पूर्व कैबिनेट मंत्री अभिषेक मिश्रा ने ब्राह्मणों को पार्टी के पक्ष में संगठित करने के लिए जिले का तूफानी दौरा किया। उन्होंने भाजपा पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि इस पार्टी की 25 राज्यों में सरकारें चल रही हैं लेकिन एक भी राज्य में भाजपा ने ब्राह्मण समाज से मुख्यमंत्री नहीं बनाया। पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमों मायावती की चुटकी लेने से भी अभिषेक मिश्रा नहीं रूके। उन्होंने कहा कि तीन बार तो उन्होंने भाजपा के सहयोग से सरकार बनायी थी। एक बार जब पूर्ण बहुमत से सरकार बनायी तो राजनीतिक प्रेक्षकों का कहना था कि इसका श्रेय ब्राह्मणों द्वारा उन्हें दिये गये समर्थन को है फिर भी मायावती ने उस समय भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापित नहीं की। अब वे सत्ता में आने पर उनकी मूर्ति लगवाने की बात कह रही हैं जिसका कोई अर्थ नहीं है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक कप्तान सिंह राजपूत और दयाशंकर वर्मा, कुसुमलता सक्सेना, मांडवी निरंजन, युवजन सभा के जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ यादव, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष पृथ्वी यादव, कपिल गुमावली, राहुल मिश्र, भूपेन्द्र यादव जमरेही और महेश द्विवेदी सर भी उपस्थित थे।

Related post

रिश्ते के भाई से प्रेम महंगा पडा , किशोरी को नदी में धकेला

  उरई | रिश्ते के भाई के साथ नदी किनारे घूमने गयी किशोरी के लापता होने का रहस्य उजागर हो गया है | इसे ले कर उक्त  युवक को पुलिस…
गल्ला मंडी पहुँच कर डी एम ने मतदान मशीनों की कमीशनिंग को परखा

गल्ला मंडी पहुँच कर डी एम ने मतदान मशीनों की कमीशनिंग को परखा

उरई | जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल संपन्न  कराने के लिए कालपी रोड पर स्थित  नवीन गल्ला मंडी में पहुंचकर ईवीएम एवं वीवीपैट…
600 मतदान कार्मिकों को मतदान प्रक्रिया की बारीकियों की जानकारी के लिए दिया प्रशिक्षण

600 मतदान कार्मिकों को मतदान प्रक्रिया की बारीकियों की जानकारी के लिए दिया प्रशिक्षण

    उरई | जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए आज राजकीय मेडिकल कॉलेज…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *