अभिभावक पुस्तकों के माध्यम से बच्चों को स्वयं पढ़ाएं: गौरीशंकर वर्मा

अभिभावक पुस्तकों के माध्यम से बच्चों को स्वयं पढ़ाएं: गौरीशंकर वर्मा
सदर विधायक ने पुस्तक वितरण कर किया पौधरोपण
 
जालौन। कोरोना महामारी के चलते विद्यालय खुल नहीं रहे हैं। ऐसे में अभिभावक पुस्तकों के माध्यम से बच्चों को स्वयं पढ़ाएं। साथ ही आनलाइन क्लासें व टीवी चैनल भी शुरू किया गया है ताकि छात्रों को कठिनाई न आए। यह बात सदर विधायक ने कन्या पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय में पुस्तक वितरण एवं पौधरोपण के दौरान कही।
कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं कन्या प्राथमिक विद्यालय में पुस्तक वितरण एवं पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र मे उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं जन जन तक पहुंचाना है। खाद्यान्न, ड्रेस, मध्याह्न भोजन की धनराशि प्रति बच्चा व्यवस्था की गई है। शिक्षण कार्य में कोई कमी नहीं आने देंगे। नगर पालिकाध्यक्ष गिरीश गुप्ता ने कहा कि स्कूलों की कायाकल्प करने के लिए शीघ्र बजट की व्यवस्था की जाएगी। सभी छात्रों को पुस्तक वितरण की गई और मध्याह्न स्लिप दी गई। आए हुए अतिथियों ने पौधरोपण किया। वितरण कार्यक्रम भाजपा नेता सतेंद्र कुमार खत्री, सभासद ललित अग्रवाल, सतीश सिंह सेंगर, नितिन मित्तल, नगर अध्यक्ष अभय सिंह, महामंत्री कुंवर सिंह यादव, संजय सिंह सेंगर, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र प्रताप सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश गुप्ता, उत्तर प्रादेशिक प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष लालजी पाठक, पूर्व कोषाध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष नागेंद्र सिंह, गोपालजी मिश्रा, संतोष सुहाने, प्रबंधन सीमित अध्यक्ष आजाद आदि अतिथिगण उपस्थित थे। अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक विद्यासागर मिश्र ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर सुनीता शर्मा, अर्चना सिरौठिया, अर्चना राय, पूनम राजे, वीरबहादुर सिंह, सतेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related post

रिश्ते के भाई से प्रेम महंगा पडा , किशोरी को नदी में धकेला

  उरई | रिश्ते के भाई के साथ नदी किनारे घूमने गयी किशोरी के लापता होने का रहस्य उजागर हो गया है | इसे ले कर उक्त  युवक को पुलिस…
गल्ला मंडी पहुँच कर डी एम ने मतदान मशीनों की कमीशनिंग को परखा

गल्ला मंडी पहुँच कर डी एम ने मतदान मशीनों की कमीशनिंग को परखा

उरई | जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल संपन्न  कराने के लिए कालपी रोड पर स्थित  नवीन गल्ला मंडी में पहुंचकर ईवीएम एवं वीवीपैट…
600 मतदान कार्मिकों को मतदान प्रक्रिया की बारीकियों की जानकारी के लिए दिया प्रशिक्षण

600 मतदान कार्मिकों को मतदान प्रक्रिया की बारीकियों की जानकारी के लिए दिया प्रशिक्षण

    उरई | जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए आज राजकीय मेडिकल कॉलेज…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *