• September 14, 2023

बेकाबू टप्पेबाजों को पुलिस ने अब सिखाया सबक, मुठभेड़ में दो को घायल कर किया गिरफ्तार

बेकाबू टप्पेबाजों को पुलिस ने अब सिखाया सबक, मुठभेड़ में दो को घायल कर किया गिरफ्तार


उरई।

टप्पेबाजों की चुनौती ने पुलिस को हलकान कर रखा था। जिसके चलते पुलिस ने उनको सबक सिखाने की ठान ली। इसका नतीजा आज सामने आया जब दो टप्पेबाजों को पुलिस की गोली झेलनी पड़ी। उम्मीद है कि इसके बाद टप्पेबाज अपनी हरकतें भूल जायेंगे और भोले भाले लोगों को उनके हाथों लुटने से राहत मिल सकेगी।
इस ऑपरेशन को कदौरा थानाध्यक्ष एके सिंह ने एसओजी और सर्विलांस टीम के साथ अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस द्वारा दिये गये विवरण में बताया गया है कि गुरूवार को जब बेरी रोड पर एसओजी और सर्विलांस के साथ कदौरा पुलिस की टीम शातिरों के गुजरने की सूचना के आधार पर चेकिंग कर रही थी तभी मोटर साइकिल पर सवार दो संदिग्ध गुजरे जिन्होंने पुलिस को देखकर हरचंदपुर रोड पर भागने की कोशिश की। जब पुलिस ने उनका पीछा किया तो उन्होंने तमंचों से गोलियां दागना शुरू कर दीं। जबाव में पुलिस ने भी निशाना साधकर उन पर फायर किये जिसमें दोनों घायल होकर गिर पड़े। गिरफ्तार करके पुलिस ने दोनों को तात्कालिक तौर पर अस्पताल भिजवा दिया है।
अभियुक्तों के नाम पुलिस ने राजू कंजड़ निवासी बदनपुर नारायणपुर थाना औरेया और रमेंद्र उर्फ रविंद्र कंजड़ निवासी पांडेताला सुजानपुर थाना ललौली जनपद फतेहपुर बताये गये हैं। पूंछताछ में उन्होंने जनपद झांसी, इटावा, कानपुर देहात, मैनपुरी, कन्नौज, फतेहपुर और एटा में कई वारदातें करने की जानकारी दी। राजू के खिलाफ 7 मुकदमें पहले से दर्ज हैं। इनका तमंचा भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

Related post

पहली बार चुनाव मैदान में कांग्रेस दिखेगी नदारत , बसपा के कारण शुरू हुए क्षरण की अंतिम परिणिति

  उरई |  आजादी के बाद चुनी जा रही 18 वीं लोकसभा  के लिए जिले के वोटर पांचवे चरण में 20 मई को मतदान करेंगे | यह पहली बार है…
पुलिस ने 42800 कीमत के खोए दो मोबाइल को किया बरामद

पुलिस ने 42800 कीमत के खोए दो मोबाइल को किया बरामद

  माधौगढ़-उरई | पुलिस की सक्रियता से खोए हुए दो मोबाइलों को बरामद कर लिया गया। खोए हुए मोबाइलों की कीमत 42800 रुपये थी। मिलने के बाद उन मोबाइल को…
अज्ञात कारणों के चलते युवक ने लगाई फांसी

अज्ञात कारणों के चलते युवक ने लगाई फांसी

  माधौगढ़-उरई | अज्ञात कारणों के चलते  रवि पुत्र शीतल निवासी भीमनगर थाना माधौगढ़ ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पुलिस को दी गई,उसके…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *