कर्मचारी राजनीति के युग पुरूष रामजी अवस्थी नहीं रहे

कर्मचारी राजनीति के युग पुरूष रामजी अवस्थी नहीं रहे


लखनऊ।
अपने समय की उत्तर प्रदेश की कर्मचारी राजनीति के युग पुरुष कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पहले मंत्री और इसके बाद अध्यक्ष रहे रामजी अवस्थी का रविवार को निधन हो गया। 73 वर्ष की आयु में आज उन्होंने लंदन में अंतिम सांस ली जहां वे इन दिनों अपने बड़े बेटे के पास रह रहे थे।
बुंदेलखण्ड सांस्कृतिक एवं सामाजिक सहयोग परिषद के अध्यक्ष एमके तिवारी ने यह जानकारी देते हुये कहा कि श्री अवस्थी उनके अभिन्न मित्र थे। मूल रूप से वे जालौन जिले के रहने वाले थे। उन्होंने कर्मचारी राजनीति में अपने जुझारू व्यक्तित्व से न केवल अपनी बल्कि समूचे जिले की धाक प्रदेशभर में बना रखी थी। उनका देहावसान एक युग के अंत की तरह है जिसकी भरपाई शायद ही कभी हो सके। आने वाली पीढ़ियां उनसे प्रेरणा और संबल प्राप्त करती रहेंगीं।
महेंद्र कुमार तिवारी ने परिषद की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये उनके परिवार के लिये ईश्वर से कामना की है कि वह उन्हें इस असीम दुख को सहन करने की क्षमता उन्हें प्रदान करे। उन्होंने कहा कि उनके लिये वेदना की इस घड़ी में हम सब लोगों की संवेदना उनके परिवार के साथ है।

Related post

पहली बार चुनाव मैदान में कांग्रेस दिखेगी नदारत , बसपा के कारण शुरू हुए क्षरण की अंतिम परिणिति

  उरई |  आजादी के बाद चुनी जा रही 18 वीं लोकसभा  के लिए जिले के वोटर पांचवे चरण में 20 मई को मतदान करेंगे | यह पहली बार है…
पुलिस ने 42800 कीमत के खोए दो मोबाइल को किया बरामद

पुलिस ने 42800 कीमत के खोए दो मोबाइल को किया बरामद

  माधौगढ़-उरई | पुलिस की सक्रियता से खोए हुए दो मोबाइलों को बरामद कर लिया गया। खोए हुए मोबाइलों की कीमत 42800 रुपये थी। मिलने के बाद उन मोबाइल को…
अज्ञात कारणों के चलते युवक ने लगाई फांसी

अज्ञात कारणों के चलते युवक ने लगाई फांसी

  माधौगढ़-उरई | अज्ञात कारणों के चलते  रवि पुत्र शीतल निवासी भीमनगर थाना माधौगढ़ ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पुलिस को दी गई,उसके…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *