• November 25, 2023

विभूति सम्मान के साथ कौमी एकता सप्ताह का समापन

विभूति सम्मान के साथ कौमी एकता सप्ताह का समापन
उरई. शनिवार को मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में विभूति सम्मान के बीच कौमी एकता सप्ताह का समापन किया गया. इस दौरान विभिन्न लोक कला प्रस्तुतियों में कलाकारों ने समाँ बाँध दिया.  जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी ने सभी विभूतियों और विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वालों को अपने हाथों से गौरव सम्मान से नवाज़ा. संचालन युद्धवीर कंथरिया ने किया.
जिला पंचायत अध्यक्ष सहित सभी अतिथियों ने कार्यक्रम का श्रीगणेश दीप प्रज्वलन के साथ किया.इसके बाद विभिन्न विद्यालय के बच्चों ने तांडव नृत्य, अचरी गायन आदि की आकर्षक प्रस्तुतियों से मन मोह लिया.आनंदीबाई हर्शे विद्यालय के बच्चों की सैनिक शहादत पर जीवन्त नाट्य प्रस्तुतियों ने लोगों की आँखों में आंसू ला दिए. इसके बाद बुंदेलखंड की लोक प्रस्तुतियों की बारी आयी जिसमें सुनेहटा से आयी दीवारी नृत्य करने वाली टीम ने ऐसा नट कौशल प्रस्तुत किया कि लोग आश्चर्य चकित रह गए. बृजभान सिंह की टीम ने आल्हा गायन की टेर से उपस्थित सभा को जोश से भर दिया. सेना में धर्मगुरु रहे शत्रुघ्न सिंह ने अद्भुत योग प्रदर्शन से दर्शकों को रोमांचित कर दिया.जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी, सिटी मजिस्ट्रेट दिनेश सिंह, सी ओ सिटी गिरजा शंकर त्रिपाठी,जिला बेसिक शिक्षाधिकारी चंद्र प्रकाश, जिला प्रोबशन अधिकारी अमरेंद्र आदि अधिकारी उपस्थित रहे.जिला एकीकरण समिति के सदस्यों में के पी सिंह, लक्ष्मण दास बबानी, कैप्टन अखिलेश नगायच अलीम सर, शशि सिंह, गरिमा पाठक, अशोक राठौर, डॉ सीपी गुप्ता, डॉ ममता स्वर्णकार आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय है.चौधरी जय करन सिंह, जिला पंचायत सदस्य रणविजय निषाद, भूपेंद्र गुप्ता टोनी, जीतू पाल आदि भी उपस्थित रहे.
जिन्हे विभूति सम्मान मिला –
श्याम लाल वर्मा (न्याय विद्वान ), विनोद गौतम (पत्रकार ), उमा देवी ( ऑपरेशन ब्लू स्टार के शहीद राजवीर सिंह की पत्नी ), मुकरी साहब (साहित्य ), अभय द्विवेदी (समाज सेवा ), नायब सूबेदार रामसनेही जौहरी (वयोवृद्ध पूर्व सैनिक ), शारदा गर्ग (साहित्य ), डॉ प्रशांत निरंजन (सी एम एस मेडिकल कॉलेज ), सहायक विकास अधिकारी बलबीर सिंह (प्रशांसन ).
गौरव सम्मान – डॉ नम्रता द्विवेदी , खंड विकास अधिकारी जालौन प्रशांत कुमार, कवि दिव्याशु गुप्ता, विकास विभाग से संदीप गुप्ता, शिल्पी, नरेन्द्र पटेल, दिव्या द्विवेदी, ज्योति पाठक,राजस्व विभाग से गौरव द्विवेदी, साधना कुशवाहा होमगार्ड, जालौन सी एस सी से डॉ गरिमा सिंह, आरक्षी दीपक कुमार, उप निरीक्षक आदित्य सुन्दर और पूनम.

Related post

पहली बार चुनाव मैदान में कांग्रेस दिखेगी नदारत , बसपा के कारण शुरू हुए क्षरण की अंतिम परिणिति

  उरई |  आजादी के बाद चुनी जा रही 18 वीं लोकसभा  के लिए जिले के वोटर पांचवे चरण में 20 मई को मतदान करेंगे | यह पहली बार है…
पुलिस ने 42800 कीमत के खोए दो मोबाइल को किया बरामद

पुलिस ने 42800 कीमत के खोए दो मोबाइल को किया बरामद

  माधौगढ़-उरई | पुलिस की सक्रियता से खोए हुए दो मोबाइलों को बरामद कर लिया गया। खोए हुए मोबाइलों की कीमत 42800 रुपये थी। मिलने के बाद उन मोबाइल को…
अज्ञात कारणों के चलते युवक ने लगाई फांसी

अज्ञात कारणों के चलते युवक ने लगाई फांसी

  माधौगढ़-उरई | अज्ञात कारणों के चलते  रवि पुत्र शीतल निवासी भीमनगर थाना माधौगढ़ ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पुलिस को दी गई,उसके…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *