• October 17, 2023

स्कूली बच्चों ने जल ज्ञान यात्रा में सला घाट पहुंचकर समझी जल शोधन और आपूर्ति की कवायद

स्कूली बच्चों ने जल ज्ञान यात्रा में सला घाट पहुंचकर समझी जल शोधन और आपूर्ति की कवायद

उरई।
नदियों के राॅ वाटर को ट्रीटमेंट प्लांट से कैसे पीने योग्य बनाया जाता है? ………………. ट्रीट हुये पानी को गांव गांव में पाइप लाइनों से कैसे पहुंचाया जाता है? …………………. पानी टंकियों और स्वच्छ जलाशय से घर घर नल से जल पहुंचाने की पूरी कवायद को स्कूली बच्चों ने जल ज्ञान यात्रा में समझा। सरकारी स्कूल के बच्चों के लिये आयोजित किया गया यह स्टडी टूर एक अलग ढंग का प्रयोग और अनुभव था।
बच्चों को एट के समीप वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर ले जाया गया जहां उन्होंने जल शोधन की प्रक्रिया को करीब से देखा और यहां से गांव गांव में की जा रही पानी सप्लाई की विधि को समझा।
स्कूली बच्चे हाथों में जल बचाने के नारे लिखीं तख्तियां लेकर पहुंचे थे। उनके साथ उनके अध्यापक भी थे। आज इस जल ज्ञान यात्रा का शुभारंभ जल निगम ग्रामीण के अधिशाषी अभियंता अंचल कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर किया। स्कूली बच्चों को सला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का गहन अवलोकन कराया गया। बच्चे पानी के ट्रीटमेंट और सप्लाई के तरीके को देखकर बहुत उत्सुक हो गये थे। जल ज्ञान यात्रा उनके लिये प्रेरणादायक बन गयी थी। बच्चों को सामग्री प्रशिक्षण प्रयोगशाला का भी भ्रमण कराया गया।
इसके बाद उनको फील्ड टेस्ट किड से की जाने वाली पानी की जांच और उसके फायदे भी बताये गये। परियोजना परिसर में भी स्कूली बच्चों के लिये जल संरक्षण और जय संचयन पर निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता छात्रों को मौके पर ही प्रमाण पत्र और पुरस्कार भी दिये गये।

Related post

पहली बार चुनाव मैदान में कांग्रेस दिखेगी नदारत , बसपा के कारण शुरू हुए क्षरण की अंतिम परिणिति

  उरई |  आजादी के बाद चुनी जा रही 18 वीं लोकसभा  के लिए जिले के वोटर पांचवे चरण में 20 मई को मतदान करेंगे | यह पहली बार है…
पुलिस ने 42800 कीमत के खोए दो मोबाइल को किया बरामद

पुलिस ने 42800 कीमत के खोए दो मोबाइल को किया बरामद

  माधौगढ़-उरई | पुलिस की सक्रियता से खोए हुए दो मोबाइलों को बरामद कर लिया गया। खोए हुए मोबाइलों की कीमत 42800 रुपये थी। मिलने के बाद उन मोबाइल को…
अज्ञात कारणों के चलते युवक ने लगाई फांसी

अज्ञात कारणों के चलते युवक ने लगाई फांसी

  माधौगढ़-उरई | अज्ञात कारणों के चलते  रवि पुत्र शीतल निवासी भीमनगर थाना माधौगढ़ ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पुलिस को दी गई,उसके…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *