नुक्कड़ नाटक के जरिये यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक
उरई। यातायात जागरूकता माह नवम्बर के तहत शुक्रवार को उरई के राम श्री पब्लिक स्कूल उरई में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा को स्कूल के चेयरमैन आँचल गुप्ता व प्रधानचार्य अनुराग मैसी नें गुलदस्ता व शाल उढाकर सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक नें राम श्री पब्लिक स्कूल उरई में छात्र-छात्राओं,शिक्षकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया एवं यातायात के नियमों के पालन हेतु शपथ दिलायी गयी। व बच्चों नें यातायात के प्रोजेक्ट बनाये व प्रदर्शनी भी लगाई। बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए यातायात जागरूकता का संदेश दिया। इसमें लोगों को वाहन चलाते समय हेल्मेट पहनने व मोबाइल से बात न करने का संदेश दिया गया। साथ ही यह भी दिखाया गया कि यातायात पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान किये जाने के दौरान लोग किस तरह अपने पद और रुतबे का प्रदर्शन करते हैं। सदर क्षेत्राधिकारी गिरिजा शंकर त्रिपाठी नें यातायात नियमों के बारे में बताया गया साथ ही साथ हेल्मेट लगाकर वाहन पर चलने तथा बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलाने के लिए प्रेरित किया गया। अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य अनुराग मैसी नें सभी लोगो आभार व्यक्त किया। इस दौरान यातायात प्रभारी संजय सिंह, स्कूल के स्टॉफ गजेंद्र प्रताप सिंह,मंजू सिंह, रचना आनंद, तस्लीम, प्रिया, गौरव मौजूद रहे