• October 15, 2023

शक्ति दीदीयों ने मुख्यमंत्री से शक्ति मिलने के बाद शुरू की शोहदों की निगहबानी

शक्ति दीदीयों ने मुख्यमंत्री से शक्ति मिलने के बाद शुरू की शोहदों की निगहबानी

उरई।
शक्ति दीदीयों ने रविवार से मिशन शक्ति के चौथे चरण के लिये कमर कस कर अभियान शुरू कर दिया। महिला बीट आरक्षियों ने नगर व ग्रामीण क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर बालिकाओं और महिलाओं से चर्चा की। उन्होंने उनकी सुरक्षा में सेंध लगाने की जुर्रत करने वाले गुस्ताखों की टोह भी इस दौरान ली।
शनिवार को मिशन शक्ति के चौथे चरण का शुभारंभ लखनऊ में लोक भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। इस दौरान उन्होंने महिला बीट आरक्षियों (शक्ति दीदीयों) से कहा था कि शोहदों को अब समझाने बुझाने का समय निकल चुका है। अगर कोई शोहदागीरी की हरकत कर रहा है तो जानकारी लेकर उस पर कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने जिलों के पुलिस अधिकारियों से कहा था कि थानों में महिला अपराध के दर्ज मामलों की वे स्वयं निगरानी करें। साथ ही चेतावनी दी थी कि अगर थाना स्तर से महिला अपराध के मामले में कार्रवाई में ढील बरती पायी गयी तो थाना प्रभारी पर गाज गिराने में संकोच नहीं किया जायेगा।
इसके बाद आज से मिशन शक्ति के चैथे चरण का एक्शन मोड शुरू हो गया। हाल में कई ऐसे मामले सामने आये जिनमें थानों पर छेड़छाड़ की शिकायत की गयी लेकिन पुलिस कार्रवाई में टालमटोल करती रही। इससे शोहदों का दुस्साहस बढ़ गया और उन्होंने गंभीर घटना कर डाली। इसी तरह कुछ मामलों में जब पुलिस ने शोहदों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई में दिलचस्पी नहीं दिखायी तो निराश होकर पीड़िता ने खुदकुशी जैसा कदम उठा लिया। मुख्यमंत्री की मंशा है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति आगे से न हो। इसके मद्देनजर उन्होंने कल कई टिप्स महिला बीट आरक्षियों को दिये।
इसके अनुपालन में महिला बीट आरक्षी अपनी अपनी बीट में आज से सक्रिय हो गयीं। बैठकों में उन्होंने बालिकाओं और महिलाओं को महिला सुरक्षा, बाल अपराध व साइबर सुरक्षा की जानकारी देने के साथ साथ 112, 1090, 181, 108, 1076 और 1098 आदि हेल्पलाइन नंबरों के बारे में उन्हें बताया। उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना के बारे में संदेह होने पर उक्त हेल्पलाइन नंबर या संबंधित थाने को तत्काल सूचित करें ताकि यथा शीघ्र प्रभारी कार्रवाई की जा सके।

Related post

रिश्ते के भाई से प्रेम महंगा पडा , किशोरी को नदी में धकेला

  उरई | रिश्ते के भाई के साथ नदी किनारे घूमने गयी किशोरी के लापता होने का रहस्य उजागर हो गया है | इसे ले कर उक्त  युवक को पुलिस…
गल्ला मंडी पहुँच कर डी एम ने मतदान मशीनों की कमीशनिंग को परखा

गल्ला मंडी पहुँच कर डी एम ने मतदान मशीनों की कमीशनिंग को परखा

उरई | जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल संपन्न  कराने के लिए कालपी रोड पर स्थित  नवीन गल्ला मंडी में पहुंचकर ईवीएम एवं वीवीपैट…
600 मतदान कार्मिकों को मतदान प्रक्रिया की बारीकियों की जानकारी के लिए दिया प्रशिक्षण

600 मतदान कार्मिकों को मतदान प्रक्रिया की बारीकियों की जानकारी के लिए दिया प्रशिक्षण

    उरई | जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए आज राजकीय मेडिकल कॉलेज…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *