• November 5, 2023

मतदाता सूची पुनरीक्षण में हो रही लापरवाही, डीएम ने औचक निरीक्षण में पकड़ा

मतदाता सूची पुनरीक्षण में हो रही लापरवाही, डीएम ने औचक निरीक्षण में पकड़ा

उरई।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी की हैसियत से मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का जायजा लेने के लिये कई मतदेय स्थलों का अचानक निरीक्षण कर डाला। जिसमें कुछ जगह बीएलओ अनुपस्थित मिले तो कहीं मतदेय स्थल पर ताला मिला। उन्होंने इसे लेकर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई का संकेत दिया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने आज ठाकुर महेंद्र सिंह पब्लिक स्कूल, विकास भवन, जिला पंचायत परिसर, फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र व एसआर बालिका इण्टर काॅलेज पर स्थापित मतदेय स्थलों का औचक निरीक्षण किया। इसमें ठाकुर महेंद्र सिंह पब्लिक स्कूल बूथ पर बीएलओ त्रिभवन व सरला प्रजापति और सुपरवाइजर सूरजभान राजपूत, जिला पंचायत परिसर के बूथ पर बीएलओ अनीता विश्वकर्मा नदारद मिले जबकि एसआर बालिका इण्टर काॅलेज परिसर का मतदेय स्थल बंद पाया गया। इसे लेकर उन्होंने उप जिलाधिकारियों से संबंधित बीएलओ और सुपरवाइजर का स्पष्टीकरण लेने और कर्मचारियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने फिर याद दिलाया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार संचालित किया जा रहा है। इसके कारण इसकी ड्यूटी में लगे कार्मिक सीधे चुनाव आयोग के नियंत्रण में हैं। जिसको देखते हुये बीएलओ और पर्यवेक्षकों से अपना काम पूरी ईमानदारी से करने की अपेक्षा की जाती है।
विशेष पुनरीक्षण के तहत युवा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने, विस्थापितों के नाम कटवाने और नाम सुधार के कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में मतदाता सूची का अहम रोल होता है इसलिये मतदाता सूची शुद्ध होनी चाहिये। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का गंभीरता से पालन किया जाना चाहिये। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाना, मृतक, डुप्लीकेट अथवा स्थानांतरित मतदाताओं का नाम सूची से विलोपित किया जाना तथा महिलाओं एवं युवा मतदाता जिनकी संख्या जनसंख्या के अनुपात में बूथ वार कम पंजीकृत है उनके पंजीकरण पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

Related post

रिश्ते के भाई से प्रेम महंगा पडा , किशोरी को नदी में धकेला

  उरई | रिश्ते के भाई के साथ नदी किनारे घूमने गयी किशोरी के लापता होने का रहस्य उजागर हो गया है | इसे ले कर उक्त  युवक को पुलिस…
गल्ला मंडी पहुँच कर डी एम ने मतदान मशीनों की कमीशनिंग को परखा

गल्ला मंडी पहुँच कर डी एम ने मतदान मशीनों की कमीशनिंग को परखा

उरई | जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल संपन्न  कराने के लिए कालपी रोड पर स्थित  नवीन गल्ला मंडी में पहुंचकर ईवीएम एवं वीवीपैट…
600 मतदान कार्मिकों को मतदान प्रक्रिया की बारीकियों की जानकारी के लिए दिया प्रशिक्षण

600 मतदान कार्मिकों को मतदान प्रक्रिया की बारीकियों की जानकारी के लिए दिया प्रशिक्षण

    उरई | जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए आज राजकीय मेडिकल कॉलेज…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *