0-पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल ने फीता काट कर मैच का किया शुभारंभ
जालौन-उरई। जालौन प्रीमियम लीग t20 मैच का नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल ने फीता काटते हुए शुभारंभ किया। इसके बाद खिलाड़ियों का परिचय लिया। जालौन तथा टीचर इलेविन उरई के बीचपहला मैच खेला गया जिसमें उरई की टीम ने सात विकेट से जीत हासिल की।
छत्रसाल इंटर कॉलेज में जालौन प्रीमियम लीग t20 मैच का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ रविवार को विधिवत किया गया | नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल द्वारा उक्त t20 मैच का फीता काटा गया | तत्पश्चात उन्होंने जालौन और उरई की टीम के खिलाड़ियों से परिचय लेकर उन्हें आगे और प्रगति करने के लिए प्रोत्साहित किया। मैच के पहले दिन उरई तथा जालौन के बीच मैच खेला गया जिसमें उरई के कप्तान श्रीकांत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया तथा जालौन की टीम को मात्र 87 रनों पर ही समेट दिया | इसके बाद बेटिंग करने उतरी में उरई की टीम ने तीन विकेट खोकर 88 रन बनाये और विजय हासिल की। कप्तान श्रीकांत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 22 गेंद पर 46 रन बनाए और मैच को जीता लिया। उरई के कप्तान श्रीकांत को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस दौरान अंपायर विनय श्रीवास्तव तथा अन्य दो एंपायरों की भी भूमिका को लोगों ने जमकर सराहा। आयोजन मंडल में पुष्पेंद्र सिंह चंदेल गौरीश द्विवेदी युवा सपा नगर अध्यक्ष अशोक कुमार साहू , दीपू त्रिपाठी , डॉ ए के सिंह , संतोष यादव एडवोकेट , भाजपा नगर अध्यक्ष अभय सिंह राजावत, सैयद सरवर अली आदि मौजूद रहे।