• January 28, 2024

जे पी एल टी-20 मैच में उरई की टीम ने जालौन की टीम को पछाड़ा

जे पी एल टी-20 मैच में उरई की टीम ने जालौन की टीम को पछाड़ा

 

 

0-पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल ने फीता काट कर मैच का किया शुभारंभ

जालौन-उरई। जालौन प्रीमियम लीग t20 मैच का नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल ने फीता काटते हुए शुभारंभ किया। इसके बाद खिलाड़ियों का परिचय लिया। जालौन तथा टीचर इलेविन उरई के बीचपहला  मैच खेला गया जिसमें उरई की टीम ने सात विकेट से जीत हासिल की।

छत्रसाल इंटर कॉलेज में जालौन प्रीमियम लीग t20 मैच का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ रविवार को विधिवत किया गया | नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल द्वारा उक्त t20 मैच का फीता काटा गया  | तत्पश्चात उन्होंने जालौन और उरई की टीम के खिलाड़ियों से परिचय लेकर उन्हें आगे और प्रगति करने के लिए प्रोत्साहित किया। मैच के पहले दिन उरई तथा जालौन के बीच मैच खेला गया जिसमें उरई के कप्तान श्रीकांत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया तथा जालौन की टीम को मात्र 87 रनों पर ही समेट दिया |  इसके बाद बेटिंग करने उतरी में उरई की टीम ने तीन विकेट खोकर 88 रन बनाये और  विजय हासिल की। कप्तान श्रीकांत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 22 गेंद पर 46 रन बनाए और मैच को जीता लिया। उरई के कप्तान श्रीकांत को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस दौरान अंपायर विनय श्रीवास्तव तथा अन्य दो एंपायरों की भी भूमिका को लोगों ने जमकर सराहा। आयोजन मंडल में पुष्पेंद्र सिंह चंदेल गौरीश द्विवेदी युवा सपा नगर अध्यक्ष  अशोक कुमार साहू , दीपू त्रिपाठी , डॉ ए के सिंह , संतोष यादव एडवोकेट , भाजपा नगर अध्यक्ष अभय सिंह राजावत,  सैयद सरवर अली आदि मौजूद रहे।

 

Related post

सचल दल को कार से मिली 2 लाख 60 हजार की नकदी

    जालौन-उरई । चुनाव के लिए गठित सचल दल द्वारा चेकिंग के दौरान 2 लाख 60 हजार रुपये नकद जब्त किए गए। एफएसटी प्रभारी भानुलाल यादव व एसआई रमेशचंद्र…
ग्लोबल हॉस्पिटल का फीता काटकर किया गया भव्य शुभारंभ

ग्लोबल हॉस्पिटल का फीता काटकर किया गया भव्य शुभारंभ

    जालौन-उरई । नगर में अत्याधुनिक चिकित्सीय सुविधाओं से लैस ग्लोबल हॉस्पिटल का शुभारंभ झांसी में कार्यरत चिकित्साधिकारी डॉ. मुकेश राजपूत ने किया। इस मौके पर नगर के गणमान्य…

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा, वाहन चालकों का कराया गया स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण

    उरई । सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत परिवहन विभाग ने प्राइवेट बस स्टैण्ड (कोंच-जालौन) उरई पर कैंप लगाकर वाहन चालकों और परिचालकों की आंखों की जांच कराई। इसमें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *