शत-प्रतिशत मतदान के लिए परमार्थ ने शुरू किया घर-घर भ्रमण अभियान

शत-प्रतिशत मतदान के लिए परमार्थ ने शुरू किया घर-घर भ्रमण अभियान
उरई। परमार्थ समाज सेवी संस्थान के तत्वावधान में जिले के तीन विकास खंडों में गांव-गांव में लोकसभा चुनाव के दौरान शत-प्रतिशत मतदान के लिए लोगों के बीच अलख जगाई जा रही है। जल सहेलियां भी इस अभियान में प्रतिभाग कर रही हैं।
जिले के रामपुरा, माधौगढ़ और डकोर विकास खंडों में मतदाता जागरूकता अभियान के लिए परमार्थ समाज सेवी संस्थान ने मोर्चा संभाल रखा है। शुक्रवार को पहले दिन रामपुरा ब्लाक के कंजौसा और भिटौरा ग्रामों में संस्था के कार्यकर्ताओं ने गांव की गलियों में मतदाता जागरूकता के नारें गुंजाते हुए रैली निकाली जिसमें गांव की महिलायें जन-जन ने यह ठाना है वोट डालने जाना है, 20 मई दिन महान, जालौन करेगा शत-प्रतिशत मतदान, पहले मतदान फिर जलपान आदि नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रही थी। इस दौराान जल सहेलियों द्वारा लोगों को पीले चावल देकर निमंत्रण के पारंपरिक तरीके से उनसे 20 मई को अपने-अपने बूथ पर अनिवार्य रूप से मतदान के लिए पहुंचने की अपील की गई।
रैली के बाद प्राथमिक विद्यालय में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके शिवमंगल सिंह ने कहा कि 17वीं लोकसभा के लिए 20 मई को होने वाले मतदान के दिन हमें मतदान अवश्य करना चाहिए इसके लिए चाहे हमें लाइन में लगना पड़े या कुछ देर इंतजार करना पड़े। संतोष कुमार व रामदास ने कहा कि प्रत्येक मतदाता अपने मत का प्रयोग करने के लिए स्वतंत्र है वह अपने मत का प्रयोग निष्पक्ष व स्वतंत्रता पूर्वक करे। जल सहेली पूजा देवी व मीरा ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आप लोग पहले मतदान करें फिर कोई दूसरा काम करें।
इस दौरान बेबी, बिटौली, रेशमा, लाली, शोभा, सीता, कुशमा, अर्चना, गुडडी, रामकली, जयदेवी, गोल्डी, पूनम, आरती, प्रेमवती, जयेदवी, भरतकुमारी सहित आधे सैकड़ा से अधिक जल सहेली एवं पानी पंचायत की महिलाओं द्वारा सहभागिता की गई।

Related post

एल्ड्रिच में मातृ दिवस मना कर बच्चो की माताओं का किया वंदन

एल्ड्रिच में मातृ दिवस मना कर बच्चो की माताओं का किया वंदन

    उरई | नया राम नगर मोहल्ला स्थित  एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस के साथ मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया । मातृ दिवस का शुभारम्भ विद्यालय…
कम्युनिटी हेल्थ वर्कर एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

कम्युनिटी हेल्थ वर्कर एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

  कोंच उरई | ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में कार्य करने वाले संगठन ऑल इंडिया कम्युनिटी हेल्थ वर्कर एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष रामशरण झा ने बढ़ती…
मानव श्रंखला बनाकर मतदान के लिए किया जागरूक

मानव श्रंखला बनाकर मतदान के लिए किया जागरूक

  उरई। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर  जिला स्वीप अधिकारी राज कुमार पंडित (डी.आइ.ओ.एस) द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम में बृज कुंवर देवी एल्ड्रिच पब्लिक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *