*
रामपुर –उरई । शराब के नशे में धुत ग्रामीण ने कुआं में छलांग लगा दी । घायल अवस्था में चिकित्सा के लिए ले जाते समय रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई।
रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम जगम्मनपुर निवासी राजकुमार पुत्र जगराम दोहरे उम्र लगभग 40 वर्ष शराब के नशे में धुत हो कुआं में कूंद गया । चिकित्सा के लिए उरई ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। बताया जाता है कि राजकुमार दोहरे की अपनी पत्नी से अनबन चल रही थी | इसके चलते वह लगभग 12 वर्ष पहले अपने पति राजकुमार को छोड़कर मायके चली गई। राजकुमार अपने बच्चों के साथ जगम्मनपुर रहता था । शनिवार की रात समय लगभग 10:00 बजे राजकुमार शराब के नशे में धुत होकर अपने घर के सामने कुंआ में कूंद गया। सूचना पाकर जगम्मनपुर चौकी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई।ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने उसे घायल अवस्था में कुंआ से बाहर निकलकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा भेजा जहां गंभीर हालत होने पर उसे उरई रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही जालौन से पहले उसने दम तोड़ दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन में चिकित्सकीय परीक्षण के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया |