उरई । सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत परिवहन विभाग ने प्राइवेट बस स्टैण्ड (कोंच-जालौन) उरई पर कैंप लगाकर वाहन चालकों और परिचालकों की आंखों की जांच कराई। इसमें प्राइवेट बस चालकों व अन्य प्राइवेट वाहन चालकों के नेत्र व स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया।
उक्त कार्यक्रम में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन राजेश कुमार, स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण प्रभारी डा0 ए0के0 पाण्डेय, नेत्र विशेषज्ञ डा0 सुरेन्द्र कुमार, नेत्र परीक्षक राहित सोनी एवं प्राइवेट बस यूनियन के पदाधिकारी अध्यक्ष प्रदुम्न सिंह, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, सचिव अरविन्द कुमार दुबे, पूर्व अध्यक्ष शालिकराम पाण्डेय , धर्मेन्द सिंह, सदस्य मनोज लल्ला व अन्य पदाधिकारी सम्मिलित रहे। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनों से सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल राजेश कुमार द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देते हुए अपील की गयी कि वे हेलमेट,सीट बेल्ट का प्रयोग करें, नशे की हालत में वाहन न चलायें व वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, ओवर स्पीड में वाहन न चलायें, दुर्घटना में घायलों की सहायता करें, क्षमता से अधिक माल व सवारी न ढ़ोयें । अन्त में सभी का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।