जालौन-उरई । कुठौंदा बुर्जुग में सफाई कर्मी के न आने से गांव की नालियां चौक हो गई हैं | नालियों के ऊपर बह रहे गंदे पानी के चलते रास्ते कीचड़ युक्त हैं, कूड़े के ढेर लगे रहने से संक्रामक रोग पनपने की आशंका से ग्रामीण विचलित हैं । लोगों ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की तो ए डी ओ पंचायत द्वारा फर्जी निस्तारण कर छुट्टी पा ली गयी |
ग्रामीण रामकुमार, आशीष कुमार आदि ने ए डी ओ पंचायत पर आरोप लगाते हुए उच्च अधिकारियों से शिकायत की कि गांव में कभी भी सफाई कर्मी नहीं आता जिससे गंदगी का अंबार लगा हुआ है | जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं | नालियां बंद हैं जिससे जाम गंदा पानी के कारण रास्ते कीचड़ युक्त हो गए हैं। वही ए डी ओ पंचायत उक्त शिकायत को फर्जी निस्तारण कर उच्च अधिकारियों को भ्रमित कर रहे हैं ,गंदगी से ग्रामीण संक्रामक रोग पनपने की आशंका से दहशत में है।