जालौन-उरई | आईपीएल क्रिकेट के सीजन में क्रिकेट को लेकर नगर में चल रहे जमकर सट्टा के कारोबार में एक सटोरिया को पुलिस ने सट्टा की पर्ची सहित पकड़ने में सफलता पाई।
नगर में सट्टा का कारोबार चरम पर है ।
अप्रैल और मई के महिने में आईपीएल क्रिकेट प्रति वर्ष खेला जाता है और इस समय नगर में सट्टा का कारोबार और तेज गति पकड़ लेता है | स्थानीय पुलिस समय-समय पर सट्टा के कारोबारी पर कार्रवाई तो करता है लेकिन मात्र औपचारिकता के लिए। गुरुवार को एस आई रमेश ने नत्थू चौराहे से मोहल्ला कटरा निवासी अयूब मंसूरी को सट्टा की पर्ची, डायरी के साथ पकड़ा जिनके पास से 1050 रुपए भी बरामद किए।