उरई। जिला कारागार में Integrated STI, HIV,TB & Hepatitis (ISHTH) कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा० एन०डी० शर्मा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा० वीरेन्द्र सिंह, जिला क्षय रोग अधिकारी डा० देवेन्द्र भिटौरिया, अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में निरूद्ध समस्त बंदियों का STI, HIV, TB & Hepatitis बीमारी के रोकथाम हेतु Sample लेकर परीक्षण किया जायेगा. उक्त चारों बीमारियों से सम्बन्धित इलाज व रोकथाम के तरीके भी बंदियों को समझाये गये। बंदियों का परीक्षण एक मेडिकल टीम द्वारा कराया जायेगा जिसमें, डा० मनीष राजपूत चिकित्साधिकारी, डा० अखिलेश चिकित्साधिकारी, राजीव उपाध्याय एस०टी०एस०, महेन्द्र कुमार एपिडेमियोलाजिष्ट, अनुपम सिंह डी०ई०ओ०, प्रदीप कुमार एल०टी०, विनय एल०टी०, शाहनबाज खान टी०बी० एच०आई०बी० कार्यकम समन्वयक, आलोक साहू एल०टी०, अर्चना सिंह आई०सी०टी०सी० परामर्शदाता, स्वाती श्रीवास्तव एस०टी०आई काउन्सलर, डा० शैलेन्द्र यादव सी०एस०ओ०, अमित सक्सेना डी०एम०डी०ओ०, राम मोहन तिवारी पी०पी०एम० ने सक्रिय योगदान किया। सी०एम०ओ० द्वारा बन्दियों को स्वस्थ्य जीवन शैली अपनाने की सलाह दी गयी तथा किसी भी स्वास्थ्य सम्बंधी समस्या को तत्काल जेल प्रशासन को अवगत कराने का संदेश दिया।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक नीरज देव, कारागार चिकित्साधिकारी डा० राहुल बर्मन, कारापाल तारकेश्वर सिंह व उपकारापाल अमर सिंह उपस्थित रहे।